चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू से एक बड़ी खबर सामने आई है। शादी में शामिल होने निकला एक परिवार उस वक्त हादसे का शिकार हो गया, जब पिकअप गाड़ी नाकरासर गांव के पास पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 27 लोग घायल हो गए हैं। यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह चूरू के नाकरासर गांव के पास हुआ। श्रीगंगानगर से भुआ के बेटे की शादी में भात भरने जा रहा था पूरा परिवार। लेकिन लापरवाह ड्राइविंग ने खुशियों को मातम में बदल दिया। घायल युवक विकास ने बताया हम करीब 40 लोग थे, भुआ के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए श्रीगंगानगर से ट्रेन में आए थे। चूरू से पिकअप ली थी, लेकिन ड्राइवर गाड़ी बहुत तेज और लापरवाही से चला रहा था… तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण तुरंत पहुंचे और घायलों को निजी वाहनों से डीबी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। जिनमें पूजा, विकास, गुड्डी देवी, ममता, सोनू, हिमांशु, दिवांशु और कई अन्य शामिल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट
Video News – शादी में भात भरने जा रहे लोग हुए हादसे के शिकार
पिकअप पलटने से हुआ हादसा, 27 लोग घायल