एक महिला की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
चूरू, शोक सभा से लौट रही एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर गांव झाड़सर काधलान के पास पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए।
गाड़ी साहवा क्षेत्र से शोक सभा में शामिल होकर लौट रही थी। जैसे ही वाहन झाड़सर काधलान के पास पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही तारानगर और साहवा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को तुरंत तारानगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। 5 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। पुलिस ने मृत महिला के शव को तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बाकी घायलों का इलाज जारी है।शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट