पिलानी में पेयजल संकट पर AIKKMS और वार्डवासियों का प्रदर्शन
पिलानी (झुंझुनू), पिलानी शहर इस समय भीषण पेयजल संकट से जूझ रहा है। सोमवार को इस समस्या को लेकर दो प्रमुख घटनाएं सामने आईं।
AIKKMS और AIDYO ने सौंपा ज्ञापन
AIKKMS और AIDYO के प्रतिनिधिमंडल ने जलदाय विभाग के एईएन को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि शंकर दहिया ने बताया कि पिलानी में ट्यूबवेल महीने में औसतन 20 दिन खराब रहते हैं, जिससे जलापूर्ति ठप हो जाती है।
ज्ञापन में मांग की गई:
सभी ट्यूबवेल एक दिन में ठीक हों
नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए
उच्च गुणवत्ता के मोटर, केबल और पाइप लगाए जाएं
वार्ड 24 में अवैध कनेक्शन के खिलाफ हंगामा
वार्ड 24 के लोगों ने भी विभाग में हंगामा कर दिया। उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल एजेंसी ने बोरिंग से अवैध कनेक्शन जोड़ रखा है, जिससे 34 घरों की जलापूर्ति प्रभावित हो रही है।
लोगों ने कहा कि यह कनेक्शन पहले भी दो बार हटाया गया, लेकिन एजेंसी संचालक बार-बार दोबारा जोड़ लेता है और मोहल्लेवालों को धमकाता है।
स्थानीय लोगों की पहल से चालू बोरिंग
यह बोरिंग पहले ‘ड्राई’ घोषित की गई थी, लेकिन वार्डवासियों ने खुद इसे गहरा करवा कर चालू किया। अब यहां चार दिन में एक बार 70 मिनट तक पानी दिया जाता है।
AEN का आश्वासन
वार्डवासियों में महावीर प्रसाद शर्मा, नीलिमा सैनी, सरदार सैनी, सुमन वर्मा, बबीता सैनी सहित 35 से अधिक लोग ज्ञापन देने पहुंचे। एईएन ने दोनों मामलों में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट, पिलानी।