झुंझुनूं | असम राइफल्स में तैनात फौजी कैलाश सैनी ने पिलानी में नेशनल हाईवे 709 पर धरना देकर जमीन अधिग्रहण में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया है।
उनके इस क़दम से हाईवे पर कई घंटों तक यातायात ठप रहा और जाम की स्थिति बन गई। फौजी कैलाश सैनी का कहना है कि एनएच 709 के निर्माण के लिए उनकी लगभग 900 वर्ग गज जमीन अधिग्रहित की गई थी, लेकिन कागजों में केवल 256 वर्ग गज दिखाकर उसी का मुआवजा दिया गया है।
अब उनके पास केवल 200 वर्ग गज भूमि ही शेष बची है। फौजी ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस संबंध में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार कार्यालय में कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
इतना ही नहीं, उन्होंने पटवारी पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। कैलाश सैनी ने पहले भी प्रशासन को 10 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। कोई समाधान न मिलने पर उन्होंने सोमवार को परिवार सहित हाईवे पर धरना शुरू कर दिया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू