गुजरात से झुंझुनूं तक फैली हत्या की योजना, पिलानी पुलिस ने खोली परतें
पिलानी पुलिस का बड़ा एक्शन, हाई-प्रोफाइल साजिश बेनकाब
पुलिस थाना पिलानी (झुंझुनूं) ने एक सनसनीखेज आपराधिक साजिश का खुलासा करते हुए गुजरात में महिला डॉक्टर की हत्या के लिए 15 लाख रुपये की सुपारी देने वाली मुख्य मुल्जिमा काजल पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन में की गई।
कैसे हुआ पूरे षड्यंत्र का खुलासा
पुलिस के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को थाना पिलानी क्षेत्र के लिखवा गांव में शराब ठेके पर रंगदारी के लिए फायरिंग की सूचना मिली थी। इसी मामले की जांच के दौरान आरोपियों से पूछताछ में सुपारी लेकर हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु जाट निवासी नरहड़ से गहन पूछताछ में सामने आया कि—
- गुजरात में एक महिला डॉक्टर की हत्या की योजना बनाई गई
- हत्या के लिए 15 लाख रुपये की सुपारी तय हुई
- हथियार खरीदने के लिए 1 लाख रुपये एडवांस दिए गए
गुजरात तक की गई रेकी, हथियार भी खरीदे
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी—
- हिमांशु जाट, सचिन मेघवाल, मनोज वाल्मीकि और आकाश वाल्मीकि
- हथियार लेकर गुजरात पहुंचे
- महिला डॉक्टर के घर व आवागमन की रेकी की गई
हालांकि, इलाके में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा अधिक होने के कारण वारदात को फिलहाल टाल दिया गया।
हथियार बरामद, पहले ही 6 आरोपी जेल में
पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी की निशानदेही पर—
- एक पिस्टल
- 7 जिंदा कारतूस
- 4 खाली खोल
बरामद किए गए।
प्रकरण में शामिल 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
क्यों रची गई हत्या की साजिश?
पुलिस के अनुसार,
काजल पटेल को शक था कि गुजरात की महिला डॉक्टर का उसके पति हार्दिक पटेल से संबंध है। इसी पारिवारिक विवाद और शक के चलते महिला डॉक्टर को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी देकर हत्या की साजिश रची गई।
गिरफ्तार मुख्य मुल्जिमा का विवरण
- नाम: श्रीमती काजल पटेल
- पति: हार्दिक पटेल
- उम्र: 39 वर्ष
- निवासी: उझा, थाना मेहसाना, जिला मेहसाना (गुजरात)
- पद: सरकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य नामजद आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।