पिता दुर्गेश शर्मा ने हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रशासन को बताया जिम्मेदार
झुंझुनूं पिरामल गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की मौत
झुंझुनू, झुंझुनू जिले का बगड़ कस्बा शिक्षा नगरी के रूप में प्रसिद्ध है। इसी कस्बे में संचालित पिरामल गर्ल्स हॉस्टल में रहे वाली 9 वी क्लास की 14 वर्षीय छात्रा की मौत का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है।
पिता के आरोप और शिकायत
दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिरामल गर्ल्स हॉस्टल के छात्रावास के कमरे में नवी क्लास की 14 वर्षीय छात्र द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी निकलकर सामने आई थी लेकिन लड़की के पिता दुर्गेश शर्मा ने मीडिया के सामने आकर बताया कि यह आत्महत्या का मामला नहीं बल्कि मर्डर है इसको आत्महत्या दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट में लिखा कि हॉस्टल की वार्डन पूनम अन्य आरोप लगाकर छात्रा को परेशान करती थी। वहीं पुलिस को दी गई रिपोर्ट में लड़की के पिता ने लिखा है कि उसकी बच्ची जब छुट्टियों में घर पर आई थी तो बताया था कि वार्डन मैडम गलत कामों में लिप्त हैं। वही पिता ने दी रिपोर्ट में लिखा कि मेरी बेटी अच्छी और एक मजबूती इरादों वाली थी वह सुसाइड नहीं कर सकती। इसके साथ ही लड़की के पिता ने तीर चार पन्नों में बड़े आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। वहीं छात्रा के पिता ने हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार बताया हैं।
पहले भी हुए मामले
उनका कहना था कि इसी गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में इससे पूर्व दो छात्राओ द्वारा भी आत्महत्या के मामले सामने आ चुके है, यह तीसरा मामला है। वही लड़की के पिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी लगातार कई ट्वीट में लड़की की फोटो लगाकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारत सरकार से भी न्याय की गुहार लगाते हुए लिखा कि मेरी बेटी का मर्डर किया गया है मुझे बताया गया है कि उसने सुसाइड किया है लेकिन वह मर्डर है और मुझे न्याय दिलवाया जाए।
पुलिस ने शुरू की जांच
वही बगड़ थाना अधिकारी चंद्रभान ने जानकारी देते हुए बताया कि कल ढाई तीन बजे सूचना मिली थी कि पिरामल स्कूल का जो हॉस्टल है उसमें 14 वर्षीय बालिका ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है, पुलिस अस्पताल में गई। बॉडी को शिफ्ट करवाया गया। परिजनों सूचना दी गई। परिजनों ने सुबह रिपोर्ट दी है मामला पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी है। एफएसएल को भी विजिट करवाया जा रहा है। लड़की का बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और जो भी रिपोर्ट में तथ्य बताए गए हैं उनकी गहनता से जांच की जाएगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू