Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू SP का खुलासा: महिला डॉक्टर की सुपारी किलिंग विफल

15 लाख की सुपारी किलिंग योजना का पिलानी पुलिस ने किया पर्दाफाश

पिलानी पुलिस ने विफल की बड़ी सुपारी किलिंग

पिलानी (झुंझुनूं)। पुलिस थाना पिलानी ने एक सनसनीखेज सुपारी किलिंग केस का खुलासा करते हुए गुजरात की एक महिला डॉक्टर की हत्या की साजिश को अंजाम देने से पहले ही रोक दिया। पुलिस ने इस मामले में 6 सूटर/षड्यंत्रकारी गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की।

यह कार्रवाई एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के सुपरविजन में की गई।


15 लाख की सुपारी, हथियार भी खरीदे

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को 15 लाख रुपये की सुपारी देकर गुजरात में महिला डॉक्टर की हत्या करवाने की योजना बनाई गई थी।

साजिश के लिए खरीदे गए हथियारों में—

  • 1 पिस्टल
  • 7 जिंदा कारतूस
  • 4 खाली कारतूस खोल
    बरामद किए गए।

लिखवा ठेके पर फायरिंग से खुली परतें

21 नवंबर 2025 को लिखवा ठेके पर रंगदारी के लिए फायरिंग हुई थी। फायरिंग में शामिल होने की सूचना के आधार पर पिलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में पता चला कि यह गैंग इसी फायरिंग से पहले गुजरात में महिला डॉक्टर की हत्या की रेकी कर चुका था।


आरोपी हिमांशु ने खोल दी कई परतें

गिरफ्तार आरोपी हिमांशु जाट, जो नरहड़ का रहने वाला है, पुलिस रिमांड में टूटा और उसने पूरी सुपारी किलिंग की साजिश उजागर कर दी।

उसने बताया कि—

  • सचिन मेघवाल और भूपेंद्र मेघवाल से संपर्क हुआ
  • अनुज शर्मा को भी किसी अन्य व्यक्ति से सुपारी मिली
  • 15 लाख रुपये तय हुए
  • अग्रिम 1 लाख रुपये आरोपी हिमांशु और सचिन को मिले
  • पैसे से हथियार खरीदे गए
  • टीम गुजरात पहुंची और महिला डॉक्टर की फोटो व लोकेशन की रैकी भी की

लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी मिलने पर आरोपी हत्या किए बिना लौट आए।


शादी के बाद वारदात करने की बनी थी योजना

वापस लौटने पर अनुज शर्मा और अन्य सुपारी देने वालों ने दबाव बढ़ाया। आरोपियों ने तय किया कि शुभम शर्मा की शादी के बाद हत्या को अंजाम देंगे।

इसी दौरान फरार आरोपी अक्षय पंडित भी गैंग से जुड़ गया, जिसे ठेके पर फायरिंग के दौरान साथ रखा गया।


हथियार बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार

गठित पुलिस टीमों ने दबिश देकर सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मनोज मेघवाल, पाथड़िया
  2. आकाश उर्फ बिट्टू, पाथड़िया
  3. सचिन उर्फ कालू, लिखवा
  4. हिमांशु जाट, नरहड़
  5. भूपेंद्र कुमार, लिखवा
  6. अनुज शर्मा, पिलोद (गुजरात से गिरफ्तार)

पुलिस अन्य षड्यंत्रकारियों की तलाश में टीमें भेज चुकी है।