Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – झुंझुनूं में पुलिस की सख्ती: तीन थानों की बड़ी कार्रवाई

मण्ड्रेला, गुढ़ागौड़जी और पचेरीकलां थाना पुलिस का एक्शन मोड

झुंझुनूं, शेखावाटी लाइव। जिले की मण्ड्रेला, गुढ़ागौड़जी और पचेरीकलां थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है।


मण्ड्रेला थाना: ₹10,000 इनामी चोर बंटी गिरफ्तार

22 फरवरी 2025 की रात मण्ड्रेला बाजार स्थित अंबिका ज्वैलर्स से 700 ग्राम चांदी, ₹30,000 की रत्न सामग्री और ₹4,000 नकद चोरी हुई थी।

इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन मुख्य आरोपी बंटी फरार था। पुलिस ने उसे हनुमानगढ़ जिले के नोहर से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में बंटी ने नोहर और भादरा में अन्य चोरी की वारदातें कबूली हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी चुनौतीपूर्ण रही।


गुढ़ागौड़जी थाना: जानलेवा हमले का आरोपी विकास नेहरा गिरफ्तार

27 जून 2024 की रात भागीरथ सिंह गोदारा पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला हुआ था। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हमले के बाद आरोपी विकास नेहरा ने पीड़ित से ₹45,000 नकद लूटे और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी।

आरोपी 11 महीने से फरार चल रहा था और बसावा से उसे गिरफ्तार किया गया है।


पचेरीकलां थाना: अवैध हथकड़ शराब के साथ युवक पकड़ा गया

ग्राम पथाना में गश्त के दौरान पुलिस ने जल्लेसिंह को अवैध हथकड़ देसी शराब बेचते हुए पकड़ा।
उसके पास से 2 लीटर शराब जब्त की गई। आरोपी के पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं था।

आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।