Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू में पुलिस पर पथराव व तोड़फोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

मंडावा के लाडसर शराब ठेके विवाद में पुलिस टीम पर हुआ था हमला

झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र के लाडसर गांव में पुलिस पर हमला और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया। घटना के बाद पुलिस ने दो पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

कैसे हुई घटना

20 अगस्त को गश्त के दौरान सूचना मिली कि शराब ठेके के सेल्समैन को 15-20 महिला और पुरुषों ने दुकान के अंदर बंद कर रखा है।
थानाधिकारी रामनिवास (उनि) मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और सेल्समैन को बाहर निकाला। इसी दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव और मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त

पथराव से थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। साथ ही सरकारी वाहन 112 ईंट-पत्थरों की मार से क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत व वृताधिकारी हरिसिंह धायल की देखरेख में टीम गठित की गई।
पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें शामिल हैं:

  • सुरेन्द्र सिंह तेतरवाल (43)
  • सचिन कुमार (18)
  • रजनीश (25)
  • सुमन देवी (37)
  • सुमन (38)

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि अन्य नामजद व आरोपीगण की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।