Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News Jhunjhunu- झुंझुनू में फटा पोस्टर! तो निकला विधायक भाम्बू और बबलू चौधरी के बीच बवाल

कलेक्ट्रेट के पोस्टर देख हर किसी ने कहा – वाह क्या सीन है।

भाजपा के दो दिग्गज भिड़े पोस्टर पर, झुंझुनूं बना अखाड़ा

एक ही पार्टी, दो नेता, दो टेंट और पोस्टर की लड़ाई!

झुंझुनूं: “फटा पोस्टर, निकला बवाल!” – झुंझुनूं में इन दिनों कुछ ऐसा ही सियासी नज़ारा देखने को मिल रहा है। जिला कलेक्ट्रेट के बाहर लगे पोस्टरों ने भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं को आमने-सामने ला खड़ा किया है।
अभी तक आपने सुना होगा की फटा पोस्टर निकला हीरो ! लेकिन झुंझुनू में पोस्टर को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं के बीच ही घमासान छिड़ गया है जिसमें एक वर्तमान में झुंझुनू से विधायक है और वही दूसरे इसी पार्टी के पूर्व में प्रत्याशी रह चुके हैं।

अब इस पोस्ट की जंग में कौन हीरो है कौन विलेन है यह बात अलग है लेकिन एक ही पार्टी के दो नेताओं में इस पोस्टर ने सियासी जंग छेड़ दी है।

बता दे की पिछले दो दिनों से झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक परिवार धरने पर बैठा है। वह भी बहुत बड़ा टेंट लगाकर और उससे भी ऊपर उसके पीछे लगे बैनर पर जो शब्द लिखे गए इसी के चलते पूरा बवाल मच गया है। इस पर लिखा गया – ” सफेद पोश भूमाफिया एवं आदतन अपराधी बबलू चौधरी उर्फ निषित कुमार से प्रताड़ित एक दुखी परिवार “. आज इस पक्ष से जब बात करने की हमारे संवादताता ने बात की तो उन्होंने कहा नहीं हमें बोलना नहीं आता।

लेकिन आज दुसरा पक्ष भी बगल में ही टैंट लगाकर बैठ गया। इन्होने जो पोस्टर लगाया उसमे पोस्टर पर झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू उनके पुत्र सचिन भाम्बू एवं दामाद मन्नू धनखड़ के चित्र अंकित कर लिखा ” इसे बचिए… राजेन्द्र भाम्बू विधायक व उसके पुत्र व जंवाई को चाहिए कब्जे की जमीनें, रजिस्टर्ड मालिकों पर कोर्ट में विचाराधीन मामलों में राजनीतिक पद का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ भयभीत पीड़ित परिवार। यह स्थिति देखकर बरबस मुंह से निकला ही था कि वाह झुंझुनू में क्या सीन है !

तभी वहीं पास में भाजपा नेता एवं पूर्व में प्रत्याशी रहे बबलू चौधरी ने अपनी प्रेस वार्ता शुरू कर दी जिसमें उन्होंने विधायक पुत्र और दामाद पर जमकर निशाना साधा। चौधरी ने जोर देते हुए कहा कि भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और राजेन्द्र भाम्बू मेरी वजह से ही आज विधायक है, भाम्बू कि वजह से मैं बबलू चौधरी नहीं हूं।

विधायक और उनके पुत्र तथा दामाद कब्जे की बेशकीमती जमीनों पर नजर रखे हुए हैं ,उन्हें हड़पना चाहते हैं जो पद का दुरुपयोग है। झुंझुनू के तीन नम्बर रोड पर अवैध बार चल रहा उसपर भी जमकर निशाना साधा। जो जमीदार बार रोड नंबर 3 पर स्थित है जहां सरेआम अवैध शराब परोसी जाती है विधायक का दामाद मनु धनखड़ नगर परिषद में प्रत्येक फाइल में पैसों का लेनदेन करते हैं ठेके दिलवाने में भी भारी अनियमिता है और वह रोज नगर परिषद घूमता रहता है।

बबलू चौधरी ने कहा जमीन का विवाद 2013 से चल रहा है, उक्त प्रकरण से मेरा कोई वास्ता नहीं है सिर्फ मुझे बदनाम करने का कुप्रयास किया जा रहा है।झुंझुनू विधायक भाम्बू पुत्र मोह में उलझे हुए है साथ ही उनके जंवाई भी कब्जे की जमीनों को हथियाना चाहते है। मीडिया से मुखातिब होते हुए चौधरी ने कहा पोस्टर पर मेरे बारे में लिखी बातें अमर्यादित तथा बेबुनियाद है। उन्होंने कहा देश के किसी भी न्यायालय में मेरे विरुद्ध कोई मामला विचाराधीन नहीं है।

मण्डावा के विवादित प्रकरण में मेरी कोई भूमिका नहीं है, मामला कोर्ट में चल रहा है न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा करनी चाहिए। पुलिस प्रशासन से 7 दिन में मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए चौधरी ने कहा मण्डावा में सीसीटीवी कैमरे लगे है इससे दुध का दुध और पानी का पानी होने में देर नहीं लगेगी। वही इस अवसर पर बबलू चौधरी ने अपने समर्थनों को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। मौके पर सोलाना का एक मामला भी मीडिया के सामने लाया गया। लगातर इस राजनितिक घमासान पर आपको अपडेट मिलती रहेगी आप बने रहे शेखावाटी लाइव के साथ।