मेडिकल बोर्ड की निगरानी में हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट का इंतजार
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के खीवसर गांव से एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मृतका की पहचान मोनिका पत्नी अरविन्द के रूप में हुई है। वह साढ़े तीन माह की गर्भवती थी।
बताया गया कि मोनिका की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे पहले शारदा हॉस्पिटल और फिर बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे। कल दोपहर 1 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गुढ़ा गौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
एसआई सजन कुमार मीणा ने बताया कि महिला की मौत की जानकारी बीडीके अस्पताल से मिली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में एसडीएम की मौजूदगी में करवाया गया। परिजनों के अनुसार, हमें पहले सिर्फ तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी, बाद में अचानक मौत की खबर दी गई। परिजनों ने फिलहाल किसी पर संदेह नहीं जताया है, लेकिन मौत के कारण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मोनिका वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली की मामा की लड़की बताई जा रही हैं। मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है। इस घटना ने एक बार फिर विवाहित महिलाओं की संदिग्ध मौतों पर चिंता बढ़ा दी है। गुढ़ा थाने की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण सामने आएगा। फिलहाल सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू