Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में निजी बस की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार

रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा, बस चालक वाहन सहित फरार

झुंझुनूंशहर के गुढ़ा रोड पर सोमवार को एक भयानक सड़क हादसे में
एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा गुढ़ा रोड रेलवे फाटक के पास हुआ,
जहां एक बेकाबू निजी बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

ईंट लेने जा रहे थे दोनों युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार,
दादाबाड़ी निवासी दयानन्द कुमावत (42)
अपने साथी किशोरीलाल के साथ बाइक पर सवार होकर
गुढ़ा रोड की ओर ईंट लेने जा रहे थे।

पीछे से आई बस ने मारी जोरदार टक्कर

जैसे ही वे रेलवे फाटक से कुछ आगे पहुंचे,
पीछे से आ रही एक निजी बस ने उनकी बाइक को
तेज रफ्तार में टक्कर मार दी

टायर के नीचे आने से मौके पर मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि
दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े

इस दौरान दयानन्द कुमावत बस के पिछले टायर के नीचे आ गए,
जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं किशोरीलाल दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे की सूचना मिलते ही
कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

घायल किशोरीलाल को तुरंत
राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया,
जहां उसका इलाज जारी है

मृतक दयानन्द के शव को
बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

बस चालक मौके से फरार

हादसे के बाद
बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया

“बस की पहचान और चालक की तलाश की जा रही है।
जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।”

निजी बसों की रफ्तार पर सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि
गुढ़ा रोड पर निजी बसों की तेज रफ्तार
आमजन के लिए खतरा बनी हुई है।
इस हादसे के बाद यातायात नियंत्रण और सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है।