उदयपुरवाटी में पूर्व मंत्री गुढ़ा के खिलाफ एससी समाज का गुस्सा फूटा
उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल), कस्बे में सोमवार को एससी समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
विरोध की वजह
पार्षद राजेन्द्र ढ़ेनवाल ने बताया कि यह प्रदर्शन अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी व अजाक के नेतृत्व में किया गया।
गत दिनों पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने उदयपुरवाटी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान थानाधिकारी के खिलाफ अपशब्द कहे थे।
इसी घटना से नाराज होकर एससी समाज एकजुट हुआ और गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने एसडीएम सुमन सोनल के माध्यम से
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में मांग की गई कि गुढ़ा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
आंदोलन की चेतावनी
समाज के सदस्यों ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो
समाज व्यापक आंदोलन की राह पर उतरेगा।
उन्होंने इसे सम्मान और सामाजिक मर्यादा से जुड़ा मुद्दा बताया।