घरेलू विवाद ने ली खौफनाक शक्ल, परिवार और कॉलोनी में दहशत
झुंझुनूं, झुंझुनूं में सोमवार तड़के घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। किसान कॉलोनी में रहने वाले RAC कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने अपनी पत्नी और बेटे पर तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद वह घर से निकल गया और रतन शहर रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
सुबह 4.30 बजे हुई वारदात
पुलिस के अनुसार, वारदात सोमवार सुबह करीब 4.30 बजे हुई। पति-पत्नी के बीच कहासुनी बढ़ने पर राजकुमार ने अचानक तलवार निकालकर हमला कर दिया। पत्नी कविता का हाथ गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी दो अंगुलियां कट गईं। बेटे की गर्दन पर भी गहरे घाव आए।
पड़ोसियों की गवाही
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि राजकुमार दो दिन पहले गांव से तलवार लाया था और घर में छुपाकर रखी थी। इससे साफ जाहिर होता है कि उसने घटना की योजना पहले ही बना रखी थी।
पत्नी जयपुर रेफर, बेटा झुंझुनूं में भर्ती
कविता को पहले बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे SMS अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया। बेटे का इलाज झुंझुनूं में जारी है।
5 साल से विवाद, तलाक की तारीख नजदीक
पुलिस जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच पिछले 5 साल से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट तक पहुंच चुका था और 20 अगस्त को तलाक की अगली तारीख तय थी।
आत्महत्या से दहशत
हमला करने के बाद राजकुमार घर से निकला और थोड़ी देर बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूद गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना अधिकारी सीताराम ओला ने बताया कि गृह क्लेश और तलाक का दबाव ही वारदात की मुख्य वजह लग रही है।
कॉलोनी में खौफ, गांव में मातम
सुबह-सुबह हुई घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल है। इंडाली गांव और कविता के मायके में मातम पसर गया है। लोग इसे समाज के लिए सबक मान रहे हैं कि घरेलू विवाद का हल हिंसा से नहीं बल्कि बातचीत और कानूनी रास्तों से निकालना चाहिए।