RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने पत्नी पर अफेयर का लगाया आरोप
झुंझुनूं। RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल (35) की मौत से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में उन्होंने पत्नी कविता पर अफेयर का आरोप लगाया और कहा कि तलाक के लिए वह उन्हें टॉर्चर कर रही थी।
सुबह हुई दर्दनाक वारदात
झुंझुनूं के किसान कॉलोनी स्थित फ्लैट नंबर-4 में सुबह 4:30 बजे राजकुमार ने तलवार से पत्नी और बेटे पर हमला कर दिया।
पत्नी कविता (30) गंभीर रूप से घायल हुई और जयपुर में उसका इलाज चल रहा है।
6 साल का बेटा झुंझुनूं के अस्पताल में भर्ती है।
वारदात के बाद राजकुमार फरार हो गए और करीब 8 बजे उनकी लाश चिड़ावा अनाज मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर मिली।
वीडियो में लगाए संगीन आरोप
राजकुमार के भतीजे अजय ने पुलिस को बताया कि वीडियो सुसाइड से पहले का है। वीडियो में राजकुमार ने पत्नी कविता के अफेयर की बात कही। 2.19 मिनट के वीडियो में राजकुमार ने कहा कि उनकी पत्नी का हरियाणा के विक्रम चौधरी से अफेयर चल रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कविता के गर्भ में प्रेमी का बच्चा पल रहा है और वह तलाक लेकर उसी से शादी करना चाहती है।
राजकुमार ने बताया कि बेटे ने भी उन्हें घर पर “एक अंकल” के आने की जानकारी दी थी।
भतीजे ने दर्ज कराई FIR
राजकुमार के भतीजे अजय ने चिड़ावा थाने में लिखित शिकायत दी है।
उसने कहा कि चाचा ने वीडियो वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाया और फिर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
अजय ने कविता और विक्रम चौधरी की जांच की मांग करते हुए कहा कि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाए।
पुलिस की कार्रवाई
चिड़ावा थानाधिकारी आसाराम ने बताया,
शिकायत मिली है। वीडियो भी सामने आया है। सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं। उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।