झुंझुनूं में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण फिर होगा शुरू
झुंझुनूं ज़िला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के पास वर्षों से अधूरा पड़ा रेलवे ओवरब्रिज अब बनकर पूरा होने की दिशा में बढ़ रहा है।
सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला ने जानकारी दी कि रेलवे क्रॉसिंग नंबर 265 पर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
अधूरा काम अब होगा पूरा
यह ब्रिज स्टेट हाईवे-8 पर स्थित है, जो जयपुर-दिल्ली मार्ग पर यातायात का प्रमुख हिस्सा है। बजट की कमी के चलते इसका कार्य लंबे समय से रुका हुआ था।
रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में नियम 377 के तहत इस प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि रेलवे ने संशोधित एस्टीमेट राज्य सरकार से मांगा है और बजट जारी होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
आमजन को हो रही थी परेशानी
फाटक बंद होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं, जिससे एम्बुलेंस और जरूरी सेवाओं को भी परेशानी होती थी।
स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा, “पिछले कई सालों से ब्रिज अधूरा पड़ा है, जिससे रोज़ाना घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़ता है।”
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भाजपा ने आरोप लगाए थे कि राज्य सरकार बजट नहीं दे रही है, जबकि तत्कालीन सरकार ने इसका खंडन किया था।
अब जब केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा सरकार है, फिर भी यह कार्य रुका हुआ था। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत होगी।
प्रभारी मंत्री भी कर चुके हैं निरीक्षण
झुंझुनूं प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने अपने पहले दौरे पर इस आरओबी का निरीक्षण किया था और शीघ्र कार्य पूरा करने का आश्वासन भी दिया था। और उन्हें इससे जुड़े अपने एक बयान को लेकर बैक फुट पर भी जाना पड़ा था।
निष्कर्ष
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या वर्षों से अधूरा पड़ा यह ओवरब्रिज वास्तव में जल्दी बन पाएगा या यह फिर किसी राजनीतिक बयानबाजी की भेंट चढ़ेगा। फिलहाल, सांसद और रेलवे की ओर से निर्माण फिर से शुरू होने का संकेत मिला है।