Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल और झुंझुनू की बेटी ने 71 देशों को पछाड़ रचा इतिहास

वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में झुंझुनूं की राजबाला ने जीता गोल्ड

YouTube video

झुंझुनूं, राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल और शेखावाटी की बहादुर बेटी राजबाला ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2025 में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।

उन्होंने रिस्ट रेसलिंग प्रतियोगिता में लेफ्ट हैंड वर्ग में गोल्ड मेडल और राइट हैंड वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर देश, राज्य और गांव केहरपुरा खुर्द का नाम गर्व से ऊंचा किया।


71 देशों की चुनौती को किया पार

इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 71 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। राजबाला ने अपनी मेहनत, कौशल और हिम्मत के दम पर सभी को पीछे छोड़ते हुए यह मेडल अपने नाम किया।

यह जीत महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण प्रतिभाओं की ताकत का प्रतीक बन गई है।


गाँव से इंटरनेशनल मंच तक

राजबाला झुंझुनूं जिले के केहरपुरा खुर्द गांव की बहु हैं और उनका पीहर मेहरमपुर है। वर्तमान में वे जयपुर कमिश्नरेट में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं।

उनके पति प्राइवेट नौकरी करते हैं और उनके एक 10 वर्षीय बेटा भी है। राजबाला ने सिर्फ दो साल पहले ब्लॉक स्तर पर रिस्ट रेसलिंग खेलना शुरू किया था।


पूर्व प्रदर्शन भी शानदार

इससे पहले राजबाला तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल राजस्थान पुलिस गेम्स में जीत चुकी हैं। मगर इस बार की जीत खास है क्योंकि यह पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी जीत है।


पुलिस विभाग और प्रदेशवासियों का गर्व

राजबाला की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर न केवल राजस्थान पुलिस, बल्कि पूरे प्रदेश ने गर्व जाहिर किया है।

यह उपलब्धि महिला सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत करती है और साबित करती है कि राजस्थान की बेटियाँ हर क्षेत्र में अव्वल हैं।


राजबाला का संदेश युवाओं के नाम

“अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। गांव से भी इंटरनेशनल चैंपियन बना जा सकता है। मेहनत से बढ़कर कोई जादू नहीं।”


यह सफलता शेखावाटी की बेटियों और युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
राजबाला की यह उपलब्धि बताती है कि अगर लक्ष्य तय हो और समर्पण सच्चा हो, तो दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती।