नयासर प्रकरण पर गुढ़ा का तीखा हमला,अधिकारियों-नेताओं पर बोला हमला
झुंझुनू में फिर भड़के राजेंद्र गुढ़ा
झुंझुनू के बीडीके अस्पताल परिसर में चल रहे नयासर निवासी सोहन सिंह की मौत के मामले में धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आक्रोश एक बार फिर फूट पड़ा।
गुढ़ा ने धरने को संबोधित करते हुए एसपी, कलेक्टर, स्थानीय विधायक और उपमुख्यमंत्री तक को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जिले में न्याय की आवाज उठाने वालों को अनसुना किया जा रहा है।
सोहन सिंह प्रकरण पर प्रशासन को घेरा
गुढ़ा ने कहा, “झुंझुनू वालों, नोट भेळा करण हाल्ह न वोट दे दियो” — यह बयान उन्होंने राजनीतिक नेतृत्व पर नाराजगी जताते हुए दिया।
धरने में मौजूद लोगों ने भी न्याय की मांग को दोहराते हुए प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपील की।
धरना प्रदर्शन जारी
नयासर के सोहन सिंह की मौत को लेकर परिजन और ग्रामीण बीडीके अस्पताल में लगातार धरने पर बैठे हैं।