लाठी चार्ज के बाद कलेक्ट्रेट पर गुढ़ा का संबोधन, आरोप – मृतक सुभाष की फोटो के भी मारी लाठी
झुंझुनूं, ब्यूरो रिपोर्ट। सुभाष मेघवाल हत्याकांड के विरोध में चल रहे आंदोलन पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का कड़ा बयान सामने आया है।
गुढ़ा ने आरोप लगाया कि लाठियां सिर्फ मेघवाल समाज के लोगों पर ही बरसीं, जबकि आंदोलन में गड़बड़ी आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने की थी।
उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने माहौल खराब किया, पुलिस ने उनके बजाय शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे मेघवाल समाज को निशाना बनाया।”
मृतक की तस्वीर पर भी लाठी:
गुढ़ा का आरोप है कि “पुलिस ने मृतक सुभाष मेघवाल की तस्वीर तक को नहीं बख्शा और उस पर भी लाठियां बरसाईं।”
यह घटना आंदोलनकारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है।
आंदोलन में पक्षपात का आरोप:
गुढ़ा ने सवाल उठाया कि जब प्रदर्शन शांतिपूर्वक था, तो पुलिस को लाठीचार्ज करने की क्या आवश्यकता थी?
उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह “आरोपी पक्ष को बचाने की कोशिश कर रहा है।”
न्याय की मांग:
गुढ़ा ने चेतावनी दी कि यदि सुभाष मेघवाल को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और तेज़ होगा।
उन्होंने कहा कि “यह समाज की अस्मिता और न्याय की लड़ाई है।”