युवक पर दुष्कर्म और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप
रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ तहसील के एक गांव की 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला दर्ज हुआ है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के अनुसार, युवती ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर बताया कि चूरू तहसील के एक गांव का 24 वर्षीय युवक अक्सर उसके गांव आता-जाता था, क्योंकि उसकी मां का ननिहाल उसी गांव में है।
इस पहचान के चलते युवक और युवती के बीच बातचीत शुरू हो गई।
शादी का झांसा देकर बुलाया और किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि 17 सितंबर 2024 को युवक ने उसे बुलाया और शादी का झांसा देकर अपने साथ गांव ले गया।
वहां उसने सादे कागजातों पर शादी से जुड़े हस्ताक्षर करवा लिए और घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया।
उसने नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे युवती बेहोश हो गई।
इसके बाद युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की ब्लैकमेलिंग
पीड़िता के अनुसार, युवक ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा।
धमकी के डर से वह लगातार ब्लैकमेल और शारीरिक शोषण का शिकार होती रही।
मौका पाकर युवती अपने गांव लौटी और पूरी बात परिजनों को बताई।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मामले की जांच की जा रही है।