पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जाँच
रतनगढ़ (चूरू) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दामाद की मौत के बाद ससुराल पक्ष पर जादू-टोना कर हत्या का आरोप लगा है। यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ।
कोर्ट आदेश पर दर्ज हुआ केस
पुलिस ने बताया कि वार्ड 21 निवासी इमरान पुत्र महबूब खां कायमखानी की ओर से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था। कोर्ट निर्देश के बाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकान हड़पने का आरोप
इमरान ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि 17 अगस्त को उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकूब, मामी नसीम, मनी और अन्य परिजनों ने उसके घर पर कब्जा करने की नीयत से तांत्रिक क्रियाएं शुरू कीं।
तांत्रिक क्रियाओं का आरोप
आवेदन में कहा गया कि आरोपियों ने घर में आग जलाकर तांत्रिक अनुष्ठान किए और इमरान की आंखों में मिर्च तक डाल दी। इसके बाद उसके पिता महबूब खां को भी निशाना बनाया गया।
गंभीर हालत में मौत
आरोप है कि महबूब खां को जबरन मिर्च का पानी पिलाया गया, कान में तेल से भरी रूई डाली गई और पानी में डुबोया गया। पड़ोसियों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में हत्या और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।