जान से मारने की धमकियों से डरे जोड़े ने एसपी से मांगी सुरक्षा
रतनगढ़, जिले के लोहा गांव निवासी 25 वर्षीय ग्रेनाइट मिस्त्री सुनील और मेवा की ढाणी निवासी 28 वर्षीय युवती कल्पना का प्यार शादी तक पहुँच गया, लेकिन अब यह जोड़ा परिजनों की धमकियों से परेशान होकर एसपी कार्यालय चूरू पहुँचा।
प्यार से शादी तक का सफर
करीब ढाई साल पहले रिश्तेदारी में हुई मुलाकात के बाद सुनील और कल्पना में प्रेम हो गया। कल्पना के परिवार ने उसका विवाह अटा-सटा प्रथा के तहत करवाना चाहा, लेकिन युवती इसके लिए राजी नहीं थी।
दोनों ने घर से भागकर 5 जनवरी 2025 को घर छोड़ा और 7 जनवरी को आर्य समाज में शादी कर ली। शादी के बाद कुछ समय वे उड़ीसा भी रहे।
परिजनों से मिल रही धमकियां
कल्पना ने बताया कि उसके परिवार के लोग शादी से नाराज हैं और दोनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। अब दोनों फिर से लोहा गांव लौटकर सार्वजनिक रूप से शादी करना चाहते हैं।
एसपी से सुरक्षा की गुहार
धमकियों से भयभीत होकर सोमवार को सुनील और कल्पना चूरू पहुंचे। उन्होंने एसपी कार्यालय में अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई।
शैक्षिक पृष्ठभूमि और पेशा
- सुनील: 9वीं कक्षा तक पढ़ा, ग्रेनाइट का मिस्त्री।
- कल्पना: 11वीं तक पढ़ी।
- शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट