Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत, एक घायल

निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से हुआ हादसा

रतनगढ़, (सुभाष प्रजापत ) शहर के बीकानेर रोड पर निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार को संगम चौराहा व पुलिया के बीच खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, एनएच-11 पर दुकानों की नींव की खुदाई का काम JCB मशीन द्वारा किया जा रहा था। उसी दौरान वार्ड नंबर 3 निवासी नदीम कसाई और वार्ड नंबर 7 निवासी इमरान चेजारा खुदाई स्थल पर काम कर रहे थे। अचानक मिट्टी धंस गई और दोनों मजदूर उसमें दब गए। आसपास के लोगों ने कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका को सूचना दी और मौके पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया।

कांग्रेस नेता राईका दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नदीम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीवाईएसपी अनिल कुमार व सीआई दिलीप सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष की रिपोर्ट