Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनूं में युवती और महिला का अजीब रिश्ता, पुलिस-परिजन भी बेबस

झुंझुनूं की रेणु-अंजू का अनोखा रिश्ता चर्चा में

गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के मैनपुरा गांव में 25 साल की रेणु और 23 साल की अंजू का अनोखा रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों ने परिवार और समाज की परवाह किए बिना एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया है।

शादी समारोह में हुई थी मुलाकात
रेणु और अंजू की दोस्ती कालोटा गांव में एक शादी समारोह में शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने लगीं और धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया।

पति से परेशान थी रेणु
रेणु ने बताया कि उसकी शादी करीब 5 साल पहले कालोटा गांव में हुई थी। पति शराब पीकर मारपीट करता था। इसलिए उसने चार साल के बेटे को लेकर ससुराल छोड़ दिया और अंजू के पास आ गई।

“मैं न ससुराल जाना चाहती हूं, न पीहर। अंजू के साथ ही रहना है,” – रेणु ने साफ कहा।

अंजू का समर्थन
अंजू ने कहा,

“हम 7-8 महीने से दोस्त हैं। अब जिंदगीभर साथ रहना चाहते हैं। मेरे परिवार को कोई ऐतराज नहीं है।”

गांववालों ने दी पुलिस को सूचना
रेणु के परिजनों ने पहले गोठड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। गांववालों की सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस ने जब मैनपुरा में दबिश दी तो दोनों ने साफ कह दिया कि वे अपनी मर्जी से साथ रह रही हैं।

पुलिस का बयान
गुढ़ागौड़जी थाने के हेड कांस्टेबल किशन ने बताया,

“दोनों बालिग हैं। उनकी मर्जी से साथ रह रही हैं। पुलिस इसमें कुछ नहीं कर सकती।”

भविष्य की योजनाएं
अंजू ने कहा कि दोनों 15 दिन के लिए बेंगलुरु भी गई थीं, जहां नौकरी की तलाश की। अब वे बाहर कहीं सेटल होने की सोच रही हैं।

“शादी के बारे में बाद में सोचेंगे। फिलहाल साथ रहना है,” – अंजू ने कहा।

पढ़ाई और काम
रेणु ने सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई की है, जबकि अंजू 12वीं पास है। रेणु के पति टाइल फिटिंग का काम करता है।

सारांश
पुलिस और परिवार वालों की समझाइश के बावजूद, दोनों ने साथ रहने का फैसला दोहराया है। यह मामला झुंझुनूं जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।