Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं NH-11 पर भीषण सड़क हादसा: युवक की मौत, ग्रामीण आक्रोशित

NH-11 पर अधूरा पुल और बिना ब्रेकर बने हादसों का कारण

झुंझुनूं NH-11 पर हादसे ने ली युवक की जान

झुंझुनूं। चतरपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे-11 पर गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने पुलकित (25) पुत्र सुरेंद्र सिंह की जिंदगी छीन ली। तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

50 मीटर तक घसीटी बाइक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुराना गांव की पुलिया के पास बिना सांकेतिक ब्रेकर पर पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी और करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि लोग सहम गए।

गुस्साए ग्रामीणों का विरोध

घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक की धुनाई कर दी और मौके पर हंगामा हो गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस कार्रवाई

सदर थाना पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल भिजवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हेडकांस्टेबल बेबी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने हादसे के लिए अधूरे पुल और बिना संकेतक ब्रेकर को जिम्मेदार बताया। उनका कहना है कि महीनों से पुल का काम अधूरा पड़ा है और सड़क पर कोई चेतावनी बोर्ड नहीं है, जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं।

आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अधूरा पुल पूरा नहीं किया गया और ब्रेकर पर संकेतक नहीं लगाए गए, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

गांव में मातम

25 वर्षीय पुलकित परिवार का सहारा था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसकी असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।