बलवंतपुरा फाटक पर टायर फटने से कार डंपर से टकराई
झुंझुनू/नवलगढ़। जिले के नवलगढ़ कस्बे में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बलवंतपुरा फाटक के पास जयपुर से टॉमकोर जा रही एर्टिगा गाड़ी का टायर फटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई।
हादसे का विवरण
हादसे के समय गाड़ी में परिवार के सदस्य सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार 6 दिन की बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना अचानक हुई और सभी यात्री डर के मारे सहम गए।
घायल हुए लोग
हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए।
घायलों को पहले नवलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से दो को नवलगढ़ अस्पताल से हायर सेण्टर रेफर किया जा रहा है।
प्रारंभिक अनुमान और जांच
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार हादसा गाड़ी के टायर फटने के कारण हुआ।
हादसा स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि यकायक ही पूरा घटनाक्रम घटित हुआ। अनुमान लगाया जा रहा है कि एर्टिगा गाड़ी रफ्तार में थी और उसका टायर फटने से यह हादसा हुआ है जो कि फिर सामने से आ रहे डंपर से जाकर टकरा गई। हालांकि दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है लेकिन प्रथम दृष्टया गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डंपर से जा टकरा गई ऐसी ही संभावना व्यक्त की जा रही है।
शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू