काम पर जा रहे युवक को तेज़ टेम्पो ने मारी टक्कर, मौत
झुंझुनू, झुंझुनू जिले से सड़क हादसे से जुडी बड़ी खबर मिल रही है। पिलानी-चिड़ावा रोड पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चिड़ावा वार्ड 18 निवासी कर्ण उर्फ सोनू योगी पुत्र कमलेश योगी के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा एस्सार पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर पहले हुआ।
सोनू अपनी बाइक से बहल (हरियाणा) स्थित कपड़ों की दुकान पर जा रहा था, जहां वह रोज काम करता था।
आम दिनों में वह बस से जाता था, लेकिन रविवार को वह बाइक से निकला। तभी पीछे से तेज़ रफ्तार अज्ञात टेम्पो ने उसकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने घायल सोनू को पिलानी के निजी अस्पताल पहुंचाया।
स्थिति गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं के अपेक्स स्काईलाइन अस्पताल रैफर किया गया,
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाद में शव को पिलानी के निजी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।
परिवार में मचा कोहराम
सोनू विवाहित था और उसकी दो माह की एक बेटी है।
वह तीन भाइयों में मंझला था।
इस हादसे से परिवार और मोहल्ले में गहरा शोक है।
स्थानीय लोग परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे।
पुलिस कार्रवाई और जांच जारी
मृतक के पिता कमलेश योगी ने पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सोनू की बाइक जब्त कर थाने में रखवाई।
अज्ञात टेम्पो चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पिलानी थाना पुलिस का कहना है:
जल्द ही आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।