उदयपुरवाटी में सड़क हादसे में सफाईकर्मी की मौत, परिवार ने मांगी आर्थिक सहायता
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के छापोली गांव में शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय नगर पालिका सफाईकर्मी जगदीश वाल्मीकि की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपने काम से लौटते समय बोलेरो वाहन की चपेट में आ गया।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, मृतक जगदीश पूर्व मंत्री गुढ़ा के फार्म हाउस पर सफाई का कार्य करता था। वह घर लौटते समय बोलेरो (RJ 18 UA 0812) की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही थानाधिकारी कस्तूर वर्मा निशांत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में भिजवाया गया।
परिवार की दयनीय स्थिति
मृतक जगदीश के भाई के अनुसार, उसके पीछे पांच बेटियां – सिमरन (13), शिवानी (10), मंजू (8), सृष्टि (6), विश्या (3) और सात माह का बेटा कार्तिक है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।
वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन और मांगें
छापोली और आसपास के वाल्मीकि समाज के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रदर्शन करते हुए कहा:
जब तक मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।
परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है।
मामला दर्ज, जांच जारी
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है और वाहन चालक व घटना की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।