उदयपुरवाटी से सामने आया है दहशत का वीडियो
उदयपुरवाटी। उदयपुरवाटी कस्बे की जयपुर रोड़ पर सरकारी अस्पताल के पास मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा
वायरल वीडियो में एक सरकारी रोडवेज भी खड़ी नजर आ रही है। जिसमें से कुछ लोग नीचे उतरे हैं साथ ही एक बोलेरो गाड़ी भी दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में कुछ लोग आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं सफेद गाड़ी जो खड़ी है वह कुछ देर बाद मोटरसाइकिल को पीछे से जबरदस्त टक्कर लगा रही है। रोडवेज बस में काफी सवारियां भी खड़ी नजर आ रही है। लेकिन अभी तक इस वायरल वीडियो पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
प्रशासन और पुलिस
यह वायरल वीडियो पुलिस थाना से महज 300 मीटर की दूरी का बताया जा रहा है। यहाँ पास ही शिवालय, इंदिरा रसोई तथा महज कुछ ही दूरी पर ही पेट्रोल पंप, तहसील कार्यालय, सरकारी अस्पताल हैं।
स्थानीय लोगों की चिंता
जहां आवागमन देर रात तक होता है। ऐसी जगह पर यदि इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी तथा अपराधी बैखोफ घुमाते रहेंगे। तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा। ऐसी घटनाएं क्षेत्र में काफी बार हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन मौन क्यों है। इसको लेकर स्थानीय लोग सवाल खड़ा कर रहे है। शीशों पर काली फिल्म लगी गाड़िया और गाटर लगी कैंपर के साथ अवैध लाइट लगी गाड़िया धड़ल्ले से घूमती नजर आती हैं। इन पर प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। बहरहाल मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है यह पुलिस जांच का विषय हैं। हमारे द्वारा इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा रही है। इस संबंध में थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा ने कहा कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। इस वायरल वीडियो के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो उसकी जांच की जाएगी। शेखावाटी लाइव के लिए उदयपुरवाटी से कैलाश बबेरवाल की रिपोर्ट