फॉलोवर्स व मारपीट के अन्य मामलों में शामिल 7 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं। गोठड़ा थाना पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले सात युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।
सोशल मीडिया पर गैंग फॉलो करने वालों पर सख्ती
महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज के आदेश पर चल रहे अभियान के तहत गैंगस्टरों के फॉलोवर्स के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और
वृताधिकारी, नवलगढ़ राजवीर सिंह (RPS) की सुपरविजन में की गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक व इंस्टाग्राम पर गैंग संबंधित पोस्ट को फॉलो कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
- विकास उर्फ बाजी मीणा, पुत्र मूलचंद, निवासी टोडपुरा, थाना गोठड़ा
- दीपक, पुत्र नन्दलाल महाजन, निवासी खिरोड, थाना गोठड़ा
- कमल, पुत्र नन्दलाल महाजन, निवासी खिरोड, थाना गोठड़ा
- दिनेश, पुत्र सज्जन कुमार महाजन, निवासी पनलावा, थाना बलारा, जिला सीकर
- दशरथ सिंह, पुत्र बदन सिंह राजपूत, निवासी टोंक छिलरी, थाना गोठड़ा
- गिरवर सिंह, पुत्र मोहन सिंह राजपूत, निवासी टोंक छिलरी, थाना गोठड़ा
- भागीरथ सिंह, पुत्र जसवन्त सिंह राजपूत, निवासी टोंक छिलरी, थाना गोठड़ा
पुलिस का उद्देश्य
पुलिस के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य गैंग गतिविधियों को सोशल मीडिया पर ग्लोरिफाई होने से रोकना और युवाओं को
अपराधी प्रवृत्ति से दूर रखना है।