टैगोर स्कूल में समय से पहले ओएमआर भरवाई, परीक्षार्थियों में रोष
परीक्षा के पहले दिन उजागर हुई प्रशासनिक चूक
झुंझुनूं, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की लेक्चरर और कोच भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन जिले में भारी अव्यवस्था सामने आई है। सीतसर स्थित टैगोर स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों से निर्धारित समय से पहले ही OMR शीट भरवा ली गई, जिससे छात्रों में गहरा रोष फैल गया।
बिना घड़ी-लाइट के परीक्षा, शीट समय से पहले भरवाई
परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक था, लेकिन उन्हें 11 बजे ही शीट भरने के लिए कहा गया।
सिंगनोर निवासी विजेंद्र खेदड़ सहित कई छात्रों ने बताया कि ड्यूटी स्टाफ ने “ऊपर से आदेश” बताकर OMR शीट भरवा ली और बाद में आधे घंटे तक बिना किसी निर्देश के बैठाए रखा।
कक्षा में न घड़ी थी, न बल्ब, जिससे कई छात्र अंधेरे में परीक्षा देने को मजबूर हुए। एक परीक्षार्थी ने बताया कि उसने खुद जाकर बल्ब लगवाने की मांग की।
ड्यूटी स्टाफ का अमर्यादित व्यवहार
छात्रों द्वारा समय को लेकर आपत्ति जताने पर ड्यूटी स्टाफ ने अभद्रता और धमकी दी। छात्रों ने जब अपनी बात रखने की कोशिश की तो कहा गया, “क्या कर लोगे? RPSC खुद आप पर कार्रवाई करेगी।”
इसके बाद परीक्षार्थियों ने झुंझुनूं एसडीएम हवाई सिंह यादव को मौके पर बुलाया।
एसडीएम पहुंचे, शिकायत एडीएम को भेजी गई
एसडीएम हवाई सिंह यादव ने बताया, मुझे टैगोर स्कूल में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर छात्रों ने बताया कि OMR शीट समय से पहले भरवा दी गई थी।
उन्होंने आगे कहा, छात्रों की शिकायत एडीएम अजय कुमार आर्य को अग्रेषित की गई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
23 से 28 जून तक चल रही है परीक्षा
RPSC द्वारा आयोजित यह परीक्षा 23 जून से 28 जून तक दो पारियों में आयोजित की जा रही है।
झुंझुनूं जिले में पहले दिन 61 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई, जिसमें प्रथम पारी में 15,310 और द्वितीय पारी में 4,994 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
पहली पारी में सामान्य ज्ञान और दूसरी पारी में हिंदी विषय की परीक्षा थी।