सूरजगढ़ में सरपंच की गाड़ी पर हमला, CCTV में हमलावर
सूरजगढ़ (झुंझुनूं), मंगलवार शाम सूरजगढ़ कस्बे में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज घटना सामने आई। काकोड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच संदीप डैला की गाड़ी को बारासिया कॉलेज के पास अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क पर घेरकर हमला कर दिया।
तीन कैंपरों से आए बदमाश, लाठी-सरियों से किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश तीन कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए।
- दो कैंपरों से उन्होंने सरपंच की शिफ्ट गाड़ी को आगे-पीछे से घेर लिया।
- तीसरे कैंपर से उतरे करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने लाठी, डंडों व सरियों से गाड़ी पर हमला बोल दिया।
गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और चालक के साथ मारपीट की गई, जबकि सरपंच संदीप डैला और उनका साथी देवी सिंह ओला गाड़ी में सुरक्षित रहे।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें पांच हमलावरों को साफ देखा गया।
पुलिस ने वीडियो फुटेज जब्त कर कुछ हमलावरों की पहचान कर ली है, और संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।
थानाधिकारी हेमराज मीणा ने कहा—
मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
सरपंच बोले: मुझे मारने की थी साजिश
हमले के बाद सरपंच संदीप डैला ने कहा—
“यह हमला मुझे डराने या धमकाने के लिए नहीं, बल्कि जान से मारने की मंशा से किया गया था।“
“ड्राइवर की सूझबूझ और किस्मत से हम बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।“
उन्होंने प्रशासन से हमलावरों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि वे उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।
पुलिस गश्त बढ़ी, इलाके में दहशत
हमले के बाद सूरजगढ़ कस्बे में दहशत का माहौल है।
कॉलेज परिसर, दुकानदारों और राहगीरों ने दिनदहाड़े हमले पर चिंता जताई है।
पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।