सूरजगढ़ पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
सूरजगढ़ में दिनदहाड़े हमला
झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां ग्राम काकोड़ा के सरपंच पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला किया गया।
यह घटना 15 जुलाई 2025 की दोपहर करीब 2:30 बजे रघुनाथपुरा टोल के पास हुई, जब सरपंच संदीप कुमार अपने साथी देवीसिंह के साथ ब्रेज़ा कार में सूरजगढ़ मंडी जा रहे थे।
टक्कर मारकर रोकी गाड़ी, लाठी-सरियों से हमला
शिकायतकर्ता देवीसिंह के अनुसार, बजाज एजेंसी सूरजगढ़ के सामने बिना नंबर की पिकअप, बोलेरो और दो कैंपर गाड़ियों से आए 10–12 हमलावरों ने पहले उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और फिर लाठियों, सरियों और डंडों से हमला कर दिया।
हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हमलावर राजीनामा के दबाव के चलते रंजिश में यह हमला कर रहे थे।
मुख्य आरोपी: शेरसिंह उर्फ भुणिया और उसके साथी
पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावरों में शेरसिंह उर्फ भुणिया निवासी राठियों की ढाणी, जयप्रकाश उर्फ जेपी निवासी स्वामी सेही, रोकी सोलंकी चिड़ावा, राकेश गुर्जर पिचानवासी आदि शामिल थे।
पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और अब चार अन्य—शेरसिंह, सुरेन्द्र सिंह, विजय कुमार और राहुल उर्फ बाबा को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
यह कार्रवाई देवेंद्र सिंह राजावत (कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं) के निर्देशन में और विकास धींधवाल (वृत्ताधिकारी, चिड़ावा) के सुपरविजन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र मीणा की अगुवाई में की गई।
विशेष टीमों का गठन कर आसूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इन आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अब माफी मांगते घूमते नजर आए
हमले के बाद जब पुलिस का शिकंजा कसा, तो वही आरोपी जो सरेआम हमला कर दहशत फैला रहे थे, अब सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। यह दृश्य सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।