Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनू में ₹1.25 करोड़ के घोटाले में महिला सरपंच भी गिरफ्तार

इंडाली सरपंच नानची देवी 1.25 करोड़ गबन मामले में गिरफ्तार

झुंझुनूं (बगड़)। इंडाली ग्राम पंचायत में हुए 1.25 करोड़ रुपये के गबन के मामले में वर्तमान सरपंच नानची देवी को बगड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घोटाले में पहले ही तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी पियुष भारद्वाज को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो इस समय पुलिस रिमांड में है।

उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, वृत्ताधिकारी हरीसिंह धायल और थानाधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
टीम ने जांच में पाए गए अनियमित भुगतान और फर्जी वेन्डर खातों से जुड़े रिकॉर्ड के आधार पर सरपंच की भूमिका की पुष्टि की।

क्या है मामला ?

18 फरवरी 2025 को करणीराम (विकास अधिकारी, पंचायत समिति झुंझुनूं) द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, ई-पंचायत पोर्टल पर हुए ऑडिट में यह घोटाला सामने आया था। जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम विकास अधिकारी ने 605 फर्जी संविदा वेन्डर बनाकर सिंगल OTP से भुगतान किया था।

इससे करीब 90.74 लाख रुपये अनधिकृत खातों में ट्रांसफर किए गए। पंचायतीराज अधिनियम के अनुसार, सभी भुगतान सरपंच और सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से होते हैं, इसलिए सरपंच की भी समान जिम्मेदारी बनती है।

आज की गिरफ्तारी

28 मई 2025 को नानची देवी पत्नी सज्जन कुमार (उम्र 38) निवासी इंडाली को जांच के बाद गिरफ्तार किया गया। इससे पहले 26 मई को पियुष भारद्वाज को भी अरेस्ट किया गया था।