बस चालकों की लापरवाही से हुआ हादसा
सूरजगढ़ में स्कूली बच्चों की बसों में टक्कर, 25 से अधिक घायल
सूरजगढ़ (झुंझुनूं): सूरजगढ़ से अग्रोहा धाम की ओर स्कूल टूर पर जा रहे बच्चों से भरी दो निजी स्कूल बसें आपस में टकरा गईं।
इस हादसे में 25 से अधिक बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बस चालकों की लापरवाही बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आगे निकलने की होड़ में दोनों बसें हरियाणा सीमा के पास आपस में टकरा गईं।
दोनों बसों को गंभीर क्षति पहुंची है। दुर्घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
घायलों को एम्बुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंसों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सूरजगढ़ अस्पताल पहुंचाया।
प्रारंभिक उपचार के बाद तीन गंभीर बच्चों को झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पालीराम बृजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के थे छात्र
घटना में घायल छात्र पालीराम बृजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूरजगढ़ के थे।
करीब 250 छात्र चार बसों में सवार होकर टूर पर निकले थे। हादसा पिलोद से कुछ दूरी पर हुआ।