गोठड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव का है मामला
झुंझुनूं, गोठड़ा | झुंझुनूं जिले के गोठड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में एक निजी स्कूल संचालक पर जानलेवा हमले की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना 28 जून शाम की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में दिखा हमला
पीड़ित सुनील शर्मा ने बताया कि शाम करीब 6:50 बजे वह पूर्णमल शर्मा की दुकान से लौट रहे थे। इस दौरान देवीपुरा निवासी रिंकेश गुर्जर बाइक से आया और घर छोड़ने की बात कहकर उन्हें बाइक पर बैठा लिया।
जैसे ही वे रवाना हुए, अमरचंद शर्मा तलवार लेकर वहां पहुंचा और जान से मारने की धमकी देने लगा। बाइक चालक ने तत्काल बाइक भगाकर सुनील को वहां से बचाया।
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में अमरचंद को हाथ में तलवार लेकर दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
पहले भी दर्ज है केस
सुनील शर्मा ने बताया कि अमरचंद और उसके भाई द्वारा पहले भी उन्हें धमकी दी जा चुकी है। इस संबंध में सीकर के दादिया थाने में मामला दर्ज है।
पुलिस का पक्ष
गोठड़ा थानाधिकारी बीएल यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर कई मामले पहले से दर्ज हैं। दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत दी गई है और मामले की जांच जारी है।