झुंझुनूं में निजी स्कूल संचालक पर अभिभावकों का आरोप
झुंझुनू एकेडमी स्कूल की एक संस्थान से जुड़ा है विवाद, कलेक्टर से कार्यवाही की गुहार
स्कूल संचालक ने व्हाट्सएप पर बच्चों की टीसी भेजी, अभिभावक परेशान
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर स्थित झुंझुनू एकेडमी स्कूल से जुड़ा हुआ एक और विवाद सामने आया है जिसमें परिजनों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
सुभाष गोयनका पुत्र बालचंद गोयनका निवासी वार्ड नंबर 48 झुंझुनू ने झुंझुनू जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि उनके दो बच्चे वेदांत व हेमाश झुझुनू एकेडमी स्कूल फौज का मौहल्ला में पढ़ते है। दिनाक 29.09.2025 को स्कूल प्रिसिपल द्वारा फोन कर बताया गया कि आपके बच्चों की फीस बाकी चल रही है। मेरे द्वारा प्रिसिपल महोदया को बताया गया कि मेरे बच्चो की कोई भी फीस बाकी नहीं है। जब स्कूल में जाकर फीस की रसीद दिखाई तो प्रिसिपल मेडम ने बताया कि और फीस बाकी है। मेने कहा कि आप द्वारा निर्धारित फीस जमा करवा दी गई है। जिनकी रसीद मेरे पास है। इसी दौरान प्रिसिपल मेडम द्वारा स्कूल संचालक आशुतोष मोदी को बुलाया। आशुतोष द्वारा मेरे को अनर्गल बाते कही और कहा कि आप को जो भी करना है वह कर लो तथा बच्चों की टी सी काटने की धमकी देकर मेरे को स्कूल से बाहर निकाल दिया।
स्कूल संचालक आशुतोष मोदी ने मुझे धमकाया और कहा, ‘जो करना है कर लो’, और फिर मुझे स्कूल से बाहर निकाल दिया।”
— सुभाष गोयनका, अभिभावक
व्हाट्सएप पर भेज दी टीसी
उसके बाद में घर आ गया। परन्तु थोड़ी देर बाद उनके द्वारा टीसी काट कर मेरे वाटसअप पर भेज दी गई।
भविष्य अधर में, प्रशासन से गुहार
साल के अन्त में मेरे बच्चों की टीसी काटने पर उनके भविष्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा इस समय उनको कोई विद्यालय में एडमिशन नही मिलेगा जिससे उनका पूरा साल बराबद हो जायेगा। परिजनों ने स्कूल संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर बच्चों के भविष्य को खराब होने से बचाये जाने की गुहार जिला कलेक्टर से की गई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू
स्कूल में और क्या हुआ सुनिए परिजन की जुबानी वीडियो में –