Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में सरपंच पर सड़क घोटाले का आरोप, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर विरोध

शीथल पंचायत में कागजों पर बनी सड़क, मौके पर गायब

झुंझुनूं झुंझुनूं जिले की शीथल ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण कार्य को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत ने कागजों में एक किलोमीटर लंबी सीसी सड़क पूरी दिखा दी, जबकि जमीन पर सड़क बनी ही नहीं

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सड़क न होने से ग्रामीणों, बच्चों और किसानों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक जांच नहीं होगी, वे चुप नहीं बैठेंगे।

ग्रामीणों का आरोप

गांव के निवासी मनोज कुमार ने कहा, जब सूची में इस सड़क को पूरा देखा तो हमें हैरानी हुई, क्योंकि मौके पर ऐसा कुछ भी नहीं था।
ग्रामीण धर्मपाल और प्रदीप ने कहा कि विकास कार्यों के नाम पर यह स्थिति अस्वीकार्य है और इसे लेकर वे अब गंभीर आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन सौंपा

प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। उन्होंने 10 दिन का समय दिया और चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

सड़क घोटाले का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2023-24 में ‘खात्तियों की जोहड़ी से धर्मपाल जाखड़ के घर तक’ सीसी सड़क स्वीकृत हुई थी। पंचायत के दस्तावेजों में इसे पूरा दिखाकर भुगतान भी कर दिया गया। लेकिन मौके पर केवल कच्चा रास्ता और मिट्टी ही नजर आई।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह जनता के पैसों का दुरुपयोग है और गांव के विकास पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।