Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: पचेरीकलां में व्यापारी पर हमला, पुलिस पर उठे सवाल

हफ्ता मांगने पर व्यापारी पर हमला, पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के पचेरीकलां बाजार में शुक्रवार को एक गंभीर वारदात सामने आई, जब स्थानीय परचून व्यापारी शिव कुमार पर कुछ बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला करने का प्रयास किया।

हमले की वजह: हफ्ता उगाही से इनकार

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने व्यापारी से हफ्ता देने की मांग की थी। शिव कुमार द्वारा इनकार करने पर यह हमला किया गया। गनीमत रही कि व्यापारी किसी तरह वहां से बच निकले।

पहले भी मिली थी धमकी

करीब एक माह पहले भी शिव कुमार को धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले और बढ़ गए।

अगर पुलिस समय रहते कदम उठाती, तो आज ये स्थिति नहीं बनती – स्थानीय व्यापारी

2021 में भी हुआ था हमला

इससे पहले वर्ष 2021 में हरियाणा के बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया था। उस समय भी लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

घटना के बाद आक्रोश

घटना की सूचना मिलते ही पचेरीकलां पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और व्यापारी एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

पुलिस की कार्यशैली से लोग नाराज हैं। जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, ऐसे मामले रुकेंगे नहीं। – स्थानीय नागरिक

पुलिस पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता ही ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।