सिंघाना पुलिस की कार्रवाई, गोदारा-चारण गैंग से जुड़े घर से 4.92 लाख जब्त
सिंघाना (झुंझुनूं), पुलिस ने रोहित गोदारा और वीरेन्द्र चारण की आपराधिक गैंग से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4,92,240 रुपये नकद और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में की गई।
बनवास स्थित मकान पर छापा
वृताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर (RPS) के नेतृत्व में गठित टीम ने गैंग से जुड़े राहुल स्वामी की बहन काजल और उसके पति शिवगौतम स्वामी के बनवास, सिंघाना स्थित मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 4.92 लाख रुपये नकद और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनके लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
गैंग कनेक्शन और जांच जारी
पुलिस जांच में सामने आया कि शिवगौतम और काजल लगातार गैंग के सदस्य राहुल स्वामी के संपर्क में थे और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की आशंका है।
बरामद राशि और मोबाइल फोन को अनुसंधान हेतु जब्त किया गया है। पुलिस ने मकान मालिक जगदीश प्रसाद स्वामी से भी पूछताछ की है।
मरूधर ट्रेडिंग के नाम से व्यवसाय
जांच में यह भी पता चला है कि संदिग्ध दंपति मरूधर ट्रेडिंग नाम से बिल्डिंग मटेरियल का शोरूम और गोदाम संचालित करते हैं।
उनके पास दो मंजिला आवासीय भवन और बड़े भूखंड हैं। इन संपत्तियों के आय स्रोतों की जांच जारी है।
अपराधी नेटवर्क पर पुलिस की निगरानी तेज
पुलिस ने बताया कि गैंग से जुड़े स्थानीय संपर्कों और आर्थिक नेटवर्क को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना अधिकारी ने कहा कि झुंझुनूं जिले में अपराधी गिरोहों की आर्थिक जड़ें काटने के लिए अभियान तेज किया गया है।