पहले भी दो बार कार्रवाई कर चुकी है पुलिस
सीकर, कोतवाली थाना पुलिस ने बजाज रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिलने पर दबिश दी, जहां से पांच महिलाएं और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भाटी मेंशन के पास संचालित स्पा सेंटर में की गई। पुलिस को इस सेंटर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, और इससे पहले भी दो बार कार्रवाई हो चुकी है।
पुलिस अभियान के तहत कार्रवाई
थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि वर्तमान में जिले में कैफे और स्पा सेंटर्स की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को उक्त स्पा सेंटर पर दबिश दी गई, जहां से राकेश जाखड़ (35) पुत्र अर्जुनराम जाट निवासी सेवा, सहित पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
कैमरों से पुलिस मूवमेंट की निगरानी
पुलिस के अनुसार, स्पा सेंटर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, ताकि पुलिस की मौजूदगी की सूचना पहले ही मिल सके। इसके बावजूद पुलिस ने सटीक योजना बनाकर छापा मारा।
पहले भी हो चुकी हैं कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि इस स्पा सेंटर पर पहले भी दो बार छापेमारी की गई थी। लेकिन संचालक ने फिर से सेंटर शुरू कर दिया। लगातार शिकायतें मिलने के कारण यह तीसरी बार कार्रवाई की गई है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में संचालित सभी स्पा सेंटरों और कैफे की नियमित जांच की जाएगी, और किसी भी अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान आने वाले दिनों में और भी सख्त होगा।