Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू पुलिस ने पकड़ी {365 किलो } ₹6.4 करोड़ की चांदी, तीन गिरफ्तार

365 किलो से अधिक चांदी, चेन्नई पुलिस से संपर्क में झुंझुनूं टीम

झुंझुनूं की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और पुलिस थाना पिलानी की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹6.4 करोड़ से अधिक कीमत की चोरी की चांदी बरामद की है।

चेन्नई से चोरी का है शक

इस चांदी का कुल वजन 365 किलो 715 ग्राम है, जिसमें चांदी के बर्तन, ईंटें और सजावटी सामान शामिल हैं। चांदी चेन्नई से चोरी हुई प्रतीत हो रही है। मामले में विकास जांगिड़, निखिल जांगिड़ और राजबीर जांगिड़ को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

घर में मिली करोड़ों की चांदी

एजीटीएफ टीम ने राजगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में धर्मपाल जांगिड़ के मकान पर दबिश दी, जहाँ तीनों आरोपी मौजूद मिले। मकान के अंदर से भारी मात्रा में चांदी जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब ₹6.4 करोड़ आंकी गई है।

चेन्नई पुलिस से संपर्क में झुंझुनूं टीम

थाना अधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि,

चेन्नई पुलिस से सूचना के बाद हम लगातार इनकी निगरानी कर रहे थे। जयपुर से पिलानी तक कई CCTV फुटेज खंगाले गए।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विकास जांगिड़, 33 वर्ष, निवासी केहरपुरा खुर्द, थाना बगड़
  2. निखिल जांगिड़, 24 वर्ष, निवासी केहरपुरा खुर्द
  3. राजबीर जांगिड़, 31 वर्ष, निवासी बड़ी थीरपाली, चूरू

फिलहाल तीनों आरोपियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। चेन्नई पुलिस के आने के बाद चोरी की पुष्टि होने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।