Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: युवती के रिश्तेदारों को भेजे अश्लील मैसेज! झुंझुनू में सिरफिरा गिरफ्तार

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर रिश्तेदारों को भेजता था संदेश

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पुलिस थाना सिंघाना ने युवती के नाम से फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर टीम झुंझुनूं के सहयोग से की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन तथा वृताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर (RPS) के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को दबोचा।

पीड़िता की शिकायत पर हुई जांच
पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी बनाकर उसके रिश्तेदारों को अश्लील फोटो और आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है।

मोबाइल नंबर चोरी कर बनाया फेक अकाउंट
जांच और पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संदीप वर्ष 2020–21 में बंधन बैंक में लोन देने का काम करता था। इसी दौरान उसने पीड़िता का मोबाइल नंबर चोरी कर लिया।
इसके बाद पीड़िता के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसी की प्रोफाइल फोटो लगाई और रिश्तेदारों को अभद्र संदेश भेजने लगा।

शांतिभंग में किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की और बाद में शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
गिरफ्तार गैरसायल—
संदीप पुत्र दयानंद,
जाति जाट, उम्र 33 वर्ष,
निवासी मिश्रपुरा अजाड़ी कलां,
पुलिस थाना सदर झुंझुनूं

पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन, विशेषकर युवतियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करते समय सतर्क रहें