युवतियों पर फब्तियां कसीं, डांट मिली तो कर दिया था मैरिज गार्डन मालिक पर हमला
सिंघाना, झुंझुनूं। कृष्णा मैरिज गार्डन में हुए जानलेवा हमले के मामले में सिंघाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर, एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत और डीएसपी जुल्फीकार अली के सुपरविजन में की गई।
कैसे हुआ हमला?
परिवादी संजीव सैनी ने रिपोर्ट में बताया कि 30 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे वे और उनके ताऊजी महेंद्र सिंह सैनी मैरिज गार्डन का गेट बंद कर रहे थे।
तभी आकाश अग्रवाल, बिजू मावर, मोहन गुर्जर सहित 5–6 अन्य लोग लाठी और सरिया लेकर अंदर घुसे और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
हमले में—
- महेंद्र सिंह सैनी को सिर, हाथ, पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं
- बीच-बचाव में आए प्रदीप (निवासी: पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड) को भी सिर और हाथ में चोटें आईं
गंभीर हालत में महेंद्र सिंह का जयपुर में इलाज चल रहा है।
हमले का कारण: बिना निमंत्रण शादी में पहुंचकर की थी बदसलूकी
पुलिस जांच में सामने आया कि सिंघाना कस्बे में व्यवसायी जीवणराम गुप्ता के पुत्र की शादी कृष्णा मैरिज गार्डन में थी।
इसी दौरान—
- आरोपी बलवंत (दुकान पर कार्यरत)
- तथा उसके दोस्त बिरजू, आकाश, सचिन
बिना बुलाए शादी में पहुंच गए।
वहां वे दुल्हन (हरदोई, यूपी) और उसकी सहेलियों की जबरन फोटोग्राफी करने लगे और फब्तियां कसने लगे।
जब वधुपक्ष ने शिकायत की, तो गार्डन संचालक ने उन्हें डांटकर बाहर निकाला।
इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी गेट पर बैठ गए और महेंद्र सिंह के बाहर आते ही लाठी-सरियों से हमला कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी (5)
- बिरजुराम मावर, पुत्र सुण्डाराम, निवासी ढाणा
- बृजमोहन उर्फ मोहन, पुत्र नोरंगलाल, निवासी ईशकपुरा
- सचिन, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी गोपी (बाढड़ा), दादरी, हरियाणा
- अभिषेक, पुत्र लीलाधर, निवासी ढाणा
- बलवंत, पुत्र शेरसिंह, निवासी ढाणा