Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू: स्मार्ट मीटर बवाल, राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज

झुंझुनू के सुलताना में कल सामने आया था आक्रोश

झुंझुनूं, सुलताना कस्बे के वार्ड नंबर 27 में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भारी विवाद हो गया। विद्युत विभाग की टीम जब मीटर लगाने पहुंची, तो वहां मौजूद ग्रामीणों और महिलाओं ने विरोध करते हुए कर्मचारियों को घेर लिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना और सहमति के जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं। विरोध के दौरान धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आईं।

एक मीटर हटाना पड़ा

स्थिति तनावपूर्ण होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे मीटर हटाने की मांग पर अड़ी रहीं। अंततः विवाद के बीच एक मीटर हटाना पड़ा।

राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज

कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार ने सुलताना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। FIR में राजकार्य में बाधा, गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगाए गए हैं।

महिलाओं का आरोप: जातिसूचक गालियां दी

वहीं दूसरी ओर विजयलक्ष्मी नामक महिला ने भी थाने में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गैरमौजूदगी में मीटर लगाया गया, और विरोध करने पर कर्मचारियों ने जातिसूचक शब्द कहे और घर की लड़कियों से मारपीट की।

ग्रामीणों की चेतावनी

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि बाकी लगाए गए मीटर नहीं हटाए गए, तो वे आंदोलन तेज करेंगे।

“हम बिना सहमति के कोई मीटर नहीं लगने देंगे, इससे बिल अधिक आता है और रीडिंग भी गलत आती है,” – विरोध कर रही महिला

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच में जुटी हुई है।