Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनू में फौजी की हत्या: स्कॉर्पियो से अपहरण, पीटकर मारा

अपहरण के बाद मारपीट कर हत्या, गांव में शोक की लहर

सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के पालोटा का बास में सेना के हवलदार विक्रम सिंह की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। विक्रम सिंह 18 राज राइफल्स में तैनात थे और ड्यूटी पर लौटने के लिए मंगलवार रात घर से निकले थे

अपहरण और मारपीट
रात करीब 9 बजे काली स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाकर अपने घर ले जाकर बुरी तरह पीटा।

अस्पताल में दम तोड़ा
परिजन विक्रम को सूरजगढ़ अस्पताल लेकर गए, जहां से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रैफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

हत्या की वजह पर साजिश की आशंका
परिजनों का आरोप है कि विक्रम की हत्या एक साजिश के तहत की गई। मारपीट करने वाले युवक पहले से विक्रम को जानते थे और किसी बात पर कहासुनी के चलते यह वारदात हुई

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर दो आरोपियों को डिटेन कर लिया। सूरजगढ़ पुलिस अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर घटना की तह तक जाने के लिए मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स व अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं

इलाके में शोक की लहर
फौजी विक्रम सिंह की मौत ने गांव व क्षेत्र में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।