Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनू के इस निजी हॉस्पिटल पर लटकी कार्रवाई की तलवार

झुंझुनूं नगर परिषद की स्पार हॉस्पिटल सहित दो बिल्डिंग पर लटकी है करवाई की तलवार

झुंझुनूं, झुंझुनूं नगर परिषद क्या वास्तव में एक्शन मोड में आ गई है या फिर से कागजी कार्रवाई की ही शेर बन कर रह जाएगी। एक बार फिर से शहर में यह चर्चाए चल पड़ी है।

दरअसल झुंझुनूं नगर परिषद की टीम शहर की दो बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची। इनमें एक जगह पहले से ही स्पार हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। दूसरी जगह निर्माणाधीन है। जानकारी में सामने आया है कि एक व्यक्ति ने स्पार हॉस्पिटल के निर्माण में अनियमितता बरतने सहित अन्य शिकायतें लोकायुक्त में कर रखी है। जिसकी जांच करने पर सामने आया है कि इस हॉस्पिटल निर्माण की ना तो निर्माण स्वीकृति ली गई है। इसके अलावा बिल्डिंग बॉयलॉज का भी उल्लंघन किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से सेट बैक नहीं छोड़ा गया। अस्पताल को पहले भी काफी बार नोटिस दिए गए थे। लेकिन नोटिसों की पालना नहीं की गई। अंतिम नोटिस 26 मई को देकर सात दिन का समय दिया गया था। जो समय भी पूरा हो गया। इसके बाद टीम अस्पताल को सीज करने पहुंची तो वहां पर मरीज भर्ती थे। इसलिए अस्पताल को सीज नहीं किया गया।

इसके बाद टीम बोम्बो कॉम्प्लेक्स के पास पहुंची। जहां पर मीना देवी पत्नी छाजूराम पंसारी तथा अंकित पुत्र छाजूराम पंसारी के नाम से एक निर्माण स्वीकृति लेकर बिल्डिंग बनाई जा रही है। नगर परिषद में इस बिल्डिंग की भी शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद नगर परिषद ने पाया कि इस बिल्डिंग का निर्माण, निर्माण स्वीकृति के विरूद्ध किया जा रहा था। इसलिए उसे सीज कर दिया गया। आयुक्त दलीप पूनियां ने बताया कि स्पार हॉस्पिटल को लेकर विधिक सलाह ली जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

वही सूत्रों से यह जानकारी भी निकल कर सामने आई है कि लोकायुक्त को झुंझुनू शहर की कुछ अन्य बिल्डिंगों की भी शिकायत हुई है जिस पर भी सीज की कार्रवाई जल्द देखने को मिल सकती है लेकिन इसके बाद सवाल खड़ा होता है कि इस बार भी झुंझुनू नगर परिषद की कार्रवाई नोटिस देने और सीज करने तक ही सीमित हो जाएगी या फिर यह अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचकर मिसाल कायम करेगी ताकि शहर में अन्य कोई बिना स्वीकृति या स्वीकृति के विपरीत नगर परिषद प्लान के विरुद्ध जाकर निर्माण कार्य न कर सके। वही जब से यह कार्रवाई सामने आई है अवैध और स्वीकृति के विपरीत निर्माण कार्य कर चुके लोगों की नींद भी उड़ी हुई है।
लेकिन अभियान के नाम पर छोटे-मोटे अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई पूरी करके अपने कर्तव्यों की इति श्री पूरी करने वाली नगर परिषद और बड़े समाचार पत्रों में सुर्खिया बटोरने वाला नगर निकाय इस प्रकार के अन्य अतिक्रमण रूपी बड़े मगरमच्छों पर भी सख्त कार्रवाई कर पायेगा या स्थिति वही ढाक के तीन पात रहेगी यह देखने वाली बात है। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

क्या झुंझुनूं नगर परिषद इस बार मिसाल कायम करेगी या फिर कार्रवाई सिर्फ फाइलों में सिमट कर रह जाएगी – यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

यदि आप भी नगर परिषद की स्वीकृति के बिना या नियमों के विरुद्ध किसी निर्माण की जानकारी रखते हैं, तो संबंधित विभाग को या हमें सूचना देकर शहर के नियमन में सहयोग करें।