Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: पुलिस गश्त को धत्ता : 6 हाथ ठेलों में चोरी, व्यापारियों में रोष

रात्रिकालीन गश्त के बावजूद चोरी, व्यापारियों में भय का माहौल

रतनगढ़ (चूरू), शहर के मुख्य बस स्टैंड से लिंक रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास बीती रात हाथ ठेले संचालकों के लिए चिंता का कारण बन गई।

6 हाथ ठेलों के ताले तोड़ कर चोरी
अज्ञात चोरों ने 6 हाथ ठेलों के ताले तोड़कर उनमें रखे सामान, बर्तन और नकद राशि चुरा ली। एक ठेले में चोर ताला तोड़ने में असफल रहे। इन ठेलों पर चाय, ब्रेड पकौड़ा, गन्ने का रस और अन्य खाद्य सामग्री बेची जाती थी।

व्यापारियों का पुलिस पर सवाल
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। उनका कहना है कि बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस का गश्त पॉइंट है और रात्रि में होमगार्ड व पुलिस की गश्त भी होती है, फिर भी चोरी होना चिंता का विषय है।

एक व्यापारी ने कहा—

यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी चोरी हो चुकी है। पुलिस ने चोरों को पकड़ा था, लेकिन अब फिर वही घटनाएं दोहराई जा रही हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। जांच की जा रही है।