छात्र संगठन एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर फूका पुतला
झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के कार्यभार संभालते ही छात्र संगठन SFI ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
खून से लिखा ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शनकारी छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम खून से लिखा ज्ञापन तैयार किया और कलेक्टर को सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो अगला कदम आमरण अनशन होगा।
VC का पुतला दहन
SFI कार्यकर्ताओं ने शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति (VC) का पुतला फूंका। छात्र नेताओं आशीष धनकड़ और अमित शेखावत ने कहा कि
“इस कॉलेज में 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्र पढ़ते हैं, फिर भी 50 से ज्यादा डिग्रियों में बैक या पास-बाय बैक अंकित किया गया है।”
वसूली का आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया कि यह सब एक पूर्व-नियोजित वसूली तंत्र का हिस्सा है। पिछले वर्ष 1400 छात्रों में से 1200 की डिग्रियों में बैक टू पास का रिमार्क दिया गया।
शिक्षण व्यवस्था पर सवाल
छात्रों ने यह भी सवाल उठाया कि कॉलेज नोडल महाविद्यालय होते हुए भी उर्दू, एमकॉम जैसे विषयों की पढ़ाई तक नहीं हो रही है। छात्रों ने VC से जवाबदेही की मांग की।
अंतिम चेतावनी
SFI ने कहा कि यह उनका अंतिम चेतावनी पत्र है। मांगें नहीं मानी गईं तो अगला कदम उग्र आंदोलन और आमरण अनशन होगा।