ऑपरेशन गरिमा के तहत निर्भया टीम की बड़ी कार्रवाई
झुंझुनूं, झुंझुनूं शहर में ऑपरेशन गरिमा के तहत निर्भया पेट्रोलिंग यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिलाओं से छींटाकशी और बाइक पर स्टंटबाजी कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो बाइक को जब्त किया गया है।
कैसे हुई कार्रवाई?
पुलिस को 1 अक्टूबर की रात सूचना मिली कि रोड नंबर 1 से गांधी चौक के बीच कुछ मनचले युवक बाइक से स्टंट कर रहे हैं और राहगीरों व महिलाओं को परेशान कर रहे हैं।
इस सूचना पर निर्भया टीम मौके पर पहुंची और स्टंटबाज युवकों को पकड़ने की कोशिश की। आरोपी युवक पुलिस को देखकर स्टंट करते हुए भागने लगे लेकिन कोतवाली थाना टीम के सहयोग से चार युवकों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए युवक:
- समीर (24), वार्ड 44, खेतानो का मोहल्ला, झुंझुनूं
- मोहम्मद अली (20), वार्ड 22, भाडंगो का मोहल्ला, झुंझुनूं
- आसीफ (25), वार्ड 45, इकबाल धर्मकाटा, चूरू बाईपास, झुंझुनूं
- अरमान (18), वार्ड 30, बंदुकियों का मोहल्ला, झुंझुनूं
उक्त सभी युवकों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया गया। 2 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।
गठित टीम:
- रतनलाल (सउनि), थाना कोतवाली
- सुभिता मकानी – 285
- सुमन मकानी – 210
- सीमा मकानी – 1301
- विनिता मकानी – 867
(सभी निर्भया पेट्रोलिंग टीम से)